अर्शदीप सिंह ने फाइनल मैच से पहले रोहित के उन आखिरी शब्दों पर से पर्दा उठाया है जिनके दम पर भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इस खिताबी जीत में अर्शदीप सिंह का भी बड़ा योगदान था. वह 17 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर भी थे. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे. जवाब में अफ्रीटी टीम 168 रन ही बना सकी. इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने टीम को खास मैसेज दिया था. अब अर्शदीप सिंह ने फाइनल मैच से पहले रोहित के उन आखिरी शब्दों पर से पर्दा उठाया है जिनके दम पर भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रोहित ने टीम के सभी खिलाड़ियों से फाइनल को साधारण मैच की तरह खेलने की सलाह दी थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को रोहित शर्मा ने एक साधारण मैच की तरह खेलने की अपील की थी. इस बात का खुलासा खुद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने किया है. रोहित ने अर्शदीप को वह जैसी गेंदबाजी करते आए हैं, सिर्फ वैसी ही गेंदबाजी करने की सलाह दी. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा,
टीम मीटिंग में कुछ भी नहीं था. रोहित भाई ने विशेष रूप से कहा कि हम इसे किसी भी अन्य मैच की तरह ही लें. हां यह अवसर बड़ा है लेकिन हम इसे एक सामान्य दिन की तरह ही लेंगे. यही साफ मैसेज था. रोहित भाई मेरे पास आए और कहा कि तू जैसा डालता आया है वर्ल्ड कप में बस वही कर. मेरा विचार डॉट बॉलिंग करने का था.
What’s up group Link Click Telegram Link. Click
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जीत से टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. उन्होंने पिछली बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीता था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते हुए तो 17 साल बीत गए थे.