17 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म,
T20 World Cup 2024 Final
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत से मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट गंवा दिए हैं. अर्शदीप ने भारत को चौथी और अहम सफलता दिलाई है.क्विंटन डी कॉक 39 रन बनाकर हुए आउट हैं. तीन विकेट गंवा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया है. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को 31 के स्कोर पर बोल्ड किया. इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को चार के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई थी, जबकि उनके बाद अर्शदीप ने अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम को 4 के स्कोर पर आउट किया. (Scorecard)
What’s group; |
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए हैं. भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंदों मेें छह चौके और दो छक्कों के दम पर 76 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्तजे ने दो-दो विकेट हासिल किए. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के उतरी है.
दोनों ही टीमों मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक अजेय रही हैं. दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया था, जबकि भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम ने बीते एक दशक से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका है, जो पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. भारत ने 2007 में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. भारत ने 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन टीम इंडिया को उस दौरान हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
विराट कोहली ने साफ कहा है कि यह मेरा आखिरी टी20 मैच है…
हार्दिक पांड्या रो रहे हैं…
न्यूज रूम के मेरे साथी खुशी में झूम रहे हैं…दोस्तो एक दशक लंबा इंतजार खत्म हुआ है….भारत रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब जीतने में सफल हुई है….कोहली के आंखों में आंसू है…रोहित के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है..अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों के भी आंखों में आंसू हैं….आज करोड़ो फैंस काफी खुश होंगे…दशक का इंतजार…
एक दशक लंबा इंतजार हुआ खत्म, दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत बनी विश्व चैंपियन,
भारत ने जीता मुकाबला….आखिरी गेंद पर सिंगल आया…
आउट……भारत मैच जीतता हुआ…अफ्रीका को एक गेंद में जीत के चाहिए 8 रन…अफ्रीका का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा…भारत एक लीगल डिलवरी दूर है…एक दशक के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने के लिए…15 साल का इंतराज…खत्म होता हुआ…
वाइड…हार्दिक पांड्या ने अहम मौके पर वाइड फेंकी है…केशव महाराज स्ट्राइक पर हैं…अब दो गेंदों में चाहिए 9 रन….
एक और सिंगल….अब दो गेंदों में चाहिए 10 रन….हार्दिक के ऊपर सारा हिमेवारी को निभाया |