10 विकेट से शानदार जीत महिला क्रिकेट टीम

INDW vs SAW Sneh Rana:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच अब खत्म हो गया है। चार दिन तक चले इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया को दूसरी पारी में महज 37 रन की जरूरत थी, जो उसने बिना किसी विकेट नुकसान के हासिल कर लिया। भारत ने इस टारगेट को 10वें ओवर में ही हासिल कर लिया और सीरीज भी अपने नाम कर ली। वैसे तो इस मैच में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन इस बीच गेंदबाज स्नेह राणा ने जिस तरह का खेल दिखाया है, वो काबिलेतारीफ रहा। उन्हें मैच के दौरान 10 विकेट लेकर कीर्तिमान रच दिया।

साउथ अफ्रीका को मिला फॉलोऑन

 

साउथ अफ्रीकी ने फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में जबरदस्त खेल दिखाया. उसने एक समय महज 16 रन के स्कोर पर ओपनर एनेक बॉश (09) का विकेट गंवा दिया. लेकिन कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने पूर्व कप्तान सुन लुस के साथ मोर्चा संभाल लिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी हुई. लुस ने इस दौरान अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इससे वह मिगनोन डुप्रीया (2014 में 102 रन) के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने वाली दक्षिण अफ्रीका की दूसरी खिलाड़ी बनीं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लुस को आउट भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई.

 

Join Telegram 

और पढ़ें  Link

 

10 विकेट से शानदार जीत महिला क्रिकेट टीम

10 विकेट से शानदार जीत महिला क्रिकेट टीम

स्नेह राणा ने मुकाबले में चटकाए कुल 10 विकेट 

मैच की पहली पारी में स्नेह राणा के सामने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज ​टिककर नहीं खेल पाईं। राणा ने 25.3 ओवर की गेंदबाजी में 77 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। उन्होंने चार ओवर तो ऐसे फेंके जहां कोई भी रन नहीं गया। जब उन्होंने पहली ही पारी में आठ विकेट चटका दिए थे, तभी करीब करीब तय हो गया था कि वे कम से कम दस विकेट मैच में पूरे कर सकती हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका को फालोआन भी मिल गया, इससे उन्हें तुरंत ही फिर से बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। 

भारत ने साउथ अफ्रीका को इकलौते टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया. चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने आखिरी दिन के आखिरी सेशन में मैच अपने नाम किया. मेहमान टीम ने कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश की और पारी की हार को टाला लेकिन भारत को जीत से नहीं रोक पाए. भारत के पहली पारी में छह विकेट पर 603 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 266 रन पर खत्म हो गई थी. भरात ने फिर फॉलोऑन दिया. इस पर मेहमान बल्लेबाजों ने जुझारू रूप दिखाया लेकिन दूसरी पारी 373 रन तक चली. इससे टीम इंडिया को जीत के लिए 37 रन का लक्ष्य मिला और इसे भारत ने 9.2 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की पिछले नौ महीनों में यह लगातार तीसरी टेस्ट जीत है. उसने इससे पहले घर पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

वूलवार्ट का ऐतिहासिक शतक

 

चौथे दिन की सुबह मेहमान टीम ने मारिजान कैप (31) का विकेट गंवाया. डेलमी टकर फिर नाकाम रही और बिना खाता खोले आउट हुई. लेकिन वूलवार्ट ने एक छोर थामे रखा. उन्होंने शतक ठोका. इसके साथ वह पहली महिला क्रिकेटर बनी जिन्होंने एक साल के अंदर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया. वह 122 रन की पारी खेलने के बाद राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर पगबाधा हुई. इसके बाद साउथ अफ्रीकी पारी ढह गई. हालांकि नडीन डिक्लर्क (61) ने एक छोर पकड़ लिया. लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने दूसरी तरफ से विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका को आखिरी सेशन में 373 रन पर समेट दिया. स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और गायकवाड़ को दो-दो विकेट मिले.

5 July, 7 July ,or 9 July ko T20 match hoga Sham 7:00 baje se

 

Leave a Comment