भारतीय कप्तान के बल्ले में लगी जंग नहीं चले तो हो जाएंगे बाहर

भारतीय कप्तान के बल्ले में लगी जंग नहीं चले तो हो जाएंगे बाहर

42 साल के युवराज सिंह इंडिया चैंपियंस की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन वो पिछले 5 मैचों में रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं।

IND vs AUS World Championship of Legends 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में इंडिया चैंपियंस की कप्तानी कर रहे हैं। 42 साल के हो चुके युवराज की कप्तानी में इंडिया ने इस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से होगा।

भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए ब्रेट ली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी होगा जो इस वक्त लय में हैं। टीम इंडिया को इस मैच में जीत दर्ज करना है तो कप्तान युवराज सिंह का भी चलना जरूरी होगा जो सभी लीग मुकाबलों में लगभग फेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 5 मैचों में पहला मैच गंवाया था और उसके बाद लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की और टीम इन जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी नजर आती है।

भारत ने गंवाए लगातार तीन मैच

इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह का बल्ला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के 5 लीग मैचों में नहीं चला है। उन्होंने मैच दर मैच अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है। हालांकि इंडिया के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन टुकड़ों में अच्छा रहा है, लेकिन कप्तान का रन नहीं बनाना टीम पर असर डाल रहा है। भारत ने इस लीग में 5 मैच खेले जिसमें शुरुआती दो मैचों में तो उसे जीत मिली, लेकिन बाद के तीन मैचों में उसे लगातार हार मिली। भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया जबकि वेस्टइंटीज को 27 रन से मात दी, लेकिन इसके बाद ये टीम रास्ता भटक गई और उसे हर मैच में हार मिली। हालांकि टीम किसी तरह से सेमीफाइनल में पहुंच गई।

भारतीय कप्तान के बल्ले में लगी जंग नहीं चले तो हो जाएंगे बाहर
भारतीय कप्तान के बल्ले में लगी जंग नहीं चले तो हो जाएंगे बाहर
What’s up Link          Click here

Telegram Link.          Click here 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस होगा अहम

इस लीग के तीसरे मैच में भारत को पाकिस्तान ने 68 रन से हराया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 23 रन तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 54 रन से पीट दिया। इन सभी मैचों में युवराज सिंह रन बनाने में नाकाम रहे जिसका असर टीम के रिजल्ट पर पड़ा। वहीं भारत ने सभी मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो टीम के हक में बिल्कुल भी नहीं रहा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अगर टॉस जीत जाता है तो उसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए जिससे कि वो एक बड़ा स्कोर करके कंगारू टीम को जीत के लिए एक अच्छा टारगेट दे सके। इससे एक फायदा ये है कि सेमीफाइनल में बड़े स्कोर के दवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर सकती है और इंडिया के जीतने की संभावना बन सकती है।

5 मैचों में फेल रहे युवराज सिंह

युवराज सिंह की बात करें तो उन्होंने इस लीग में अब तक सभी लीग मुकाबले खेले हैं जिसमें पहले मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 रन बनाए थे तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वो नाबाद 38 रन की पारी खेलकर रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद तीसरे मैच में वो पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन बनाकर जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ युवी ने 5 रन की पारी खेली। अब उन्हें सेमीफाइनल में टीम के लिए बड़ा स्कोर करने की जरूरत है। युवी ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी भी की, लेकिन वो कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए।

Leave a Comment