Hardik Pandya की जिंदगी हसीन करने आ रही हैं हसीना
हार्दिक पांड्या की जिंदगी में नताशा के बाद एंट्री लेने वाली हसीना है काफी बोल्ड! देखते रह जाएंगे हर तस्वीर को
हार्दिक पांड्या की लव लाइफ इन दिनों टॉप ऑफ द टाउन बनी हुई है। पहले जहां क्रिकेटर के तलाक की खबर सुन फैंस को झटका लगा था, तो अब एक महीने के भीतर ही उनकी एक हसीना के साथ डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं। जिसकी तस्वीरें बोल्डनेस से भरपूर हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभी क्रिकेटर को अपनी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक का ऐलान किए हुए एक महीना भी नहीं हुआ है कि अब उनकी जिंदगी में नई प्यार की एंट्री होने की खबरें भी तेज हो गई हैं। हार्दिक का नाम टीवी एक्टर और सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है।
Join WhatsApp Click here
Join Telegram. Click here |
दरअसल, जैस्मिन ने ग्रीस से वेकेशन एंजॉय करते हुए अपनी फोटोज शेयर की। जिसमें एक टैटू वाला हाथ नजर आया, जो एकदम हार्दिक के टैटू जैसा है। यही नहीं दोनों की तस्वीरों की लोकेशन भी एक लगी। जिसके बाद से ही उनकी डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया और हसीना की तस्वीरें भी तेजी से वायरल होने लगीं। जिसमें उनकी बोल्डनेस देख हर कोई हैरान है। आइए उनकी कुछ कातिलाना तस्वीरों पर नजर डालते हैं।
29 साल की जैस्मिन का इंस्टाग्राम अपनी एक से बढ़कर एक किलर तस्वीरों से भरा पड़ा है। जिसमें वह अपनी किलर अदाएं दिखाती हैं। जैसे कि यहां उन्होंने ब्लैक ब्रालेट के साथ क्रीम क्रॉप स्वेटर को ओपन करके पहना, तो इसके साथ डेनिम की मिनी स्कर्ट स्टाइल की। जिसमें वह कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं।
जैस्मिन यहां दो अलग-अलग कलर के स्विमसूट में किलर अंदाज में पोज कर अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वाइट स्विमसूट के साथ हसीना ने वाइट श्रग और वाइट विद ब्लैक रिबन वाली हैट स्टाइल की और मैट पर लेटी हुई हैं। वहीं, ब्लू आउटफिट को उन्होंने बेज हैट के साथ पेयर किया।
यहां जैस्मिन पीच कलर के प्लंजिंग नेकलाइन वाला क्रॉप टॉप के साथ थाई-हाई स्लिट रफल स्कर्ट पहने हुए हैं। जिसके टॉप को क्रिस क्रॉस डिजाइन में स्टाइल करके बैक पर बो बनाई गई है, तो स्कर्ट के अपर पोर्शन में प्लीट्स दी गई हैं। जिसमें मिनिमल जूलरी और खुले बालों में वह ग्लॉसी मेकअप के साथ नजर आ रही हैं।
ब्लैक कटआउट ड्रेस में जैस्मिन की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है। इस वन शोल्डर ड्रेस में मिडरिफ एरिया पर कट देकर डीप नेकलाइन दी गई, तो थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पोर्शन ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रहा है। वहीं, प्लंजिंग नेकलाइन वाली लेस डीटेलिंग ड्रेस में हसीना कहर ढा रही हैं। जिसकी वन स्टेप स्लीव्स को उन्होंने ऑफ शोल्डर वाला लुक दिया है।
रेड बॉडीकॉन ड्रेस में जैस्मिन की अदाओं के तो क्या ही कहने। ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन को रोज डीटेलिंग के साथ क्लासी लुक दिया गया है, तो इसके साथ स्टाइल किया गया उनका हार्ट शेप सिल्वर शाइनी पर्स और हील्स कमाल के लगे। जिसमें वह हाई पोनीटेल बनाए कहर बरपा रही हैं।