IND VS SL आज से शुरू वनडे सीरीज कब कहां कितने बजे होगा मैच की शुरुआत

IND VS SL आज से शुरू वनडे सीरीज कब कहां कितने बजे होगा मैच की शुरुआत

IND vs SL ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होने जा रही है. दोनों टीमें इससे पहले टी20 सीरीज में भिड़ी थीं. जहां भारतीय टीम ने

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच टी20 के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी. सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में मेजबान टीम का सफाया कर दिया. अब बारी वनडे सीरीज की है. हालांकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा करेंगे. रोहित टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार किसी सीरीज में खेलने उतरेंगे. अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को विश्व कप ट्रॉफी दिलाने के बाद रोहित ब्रेक पर चले गए थे. वह तरोताजा होकर वनडे सीरीज में टीम की अगुआई करने को तैयार हैं.

Join WhatsApp Click Here 

Join Telegram Click here 

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार (02 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से होगा. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हाल में श्रीलंका पहुंचे हैं. दोनों दिग्गजों ने श्रीलंका पहुंचकर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टी20 विश्व कप के बाद रोहित और विराट ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. ऐसे में दोनों श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.

तीनों वनडे कोलंबो में खेले जाएंगे
सीरीज का दूसरा वनडे चार अगस्त को जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को कोलंबो में ही खेला जाएगा. श्रीलंका की कमान चरित असलंका के हाथों में है. क्रिकेट श्रीलंका ने असलंका को टी20 के बाद वनडे सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया है. भारतीय टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में श्रीलंका पहुंची है. भारत ने टी20 सीरीज में मेजबानों का क्लीनस्वीप कर शानदार आगाज किया है.

IND VS SL आज से शुरू वनडे सीरीज कब कहां कितने बजे होगा मैच की शुरुआत
IND VS SL आज से शुरू वनडे सीरीज कब कहां कितने बजे होगा मैच की शुरुआत

भारत बनाम श्रीलंका वनडे टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

श्रीलंका: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, निशान मदुश्का. वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.

Leave a Comment