Jasprit Bumrah sprints towards wife Sanjana Ganesan, shares emotional hug right after India’s T20 World Cup victory

Jasprit Bumrah sprints towards wife Sanjana Ganesan, shares emotional hug right after India’s T20 World Cup victory

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का हर एक पल भावुक करने वाला रहा. इस दौरान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो है जसप्रीत बुमराह का. उसमें वह आईसीसी की एक ऐंकर को गले लगा रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने केवल 18 रन देकर दो सबसे अहम विकेट चटकाए. जसप्रीत के साथ मिलकर पेशर अर्शदीप ने भी अच्छी बॉलिंग की और उन्होंने चार ओवर में 20 रन दिए. फिर हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर जीत इंडिया की झोली में डाल दी. ये तीनों टीम इंडिया के स्टार बॉलर रहे. लेकिन, टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लीड करने वाले बुमराह की बात ही अलग है. उन्होंने मैच के दौरान हर एक ओवर के वक्त टीम की जररूत पूरी की. यह देखकर फैन्स यह कहने पर मजबूर हुए कि यूं ही बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज नहीं कहलाते है.

बुमराह ने संजना को लगाया लगे
खैर, टीम इंडिया की इस जीत के एक नायक रहे बुमराह अपनी इस सफलता के बाद आईसीसी की प्रेजेंटर संजना गणेशन को इंटरव्यू दे रहे थे. संजना गणेशन ICC की एक प्रेजेंटर हैं. वह ICC की तरफ से खिलाड़ियों के इंटरव्यू करती हैं. ट्रॉफी जीतने के बाद जब संजना गणेशन बुमराह का इंटरव्यू कर रहीं थीं तब सब कुछ प्रोफेशनल तौर पर ही हो रहा था मगर इंटरव्यू के अंत में आकर बुमराह ने संजना गणेशन को गले लगा लिया और प्रोफेशन की बाध्यता से हटकर उन्हें इस भावुक पल में संजना में एक ICC की प्रेजेंटर नहीं बल्कि अपनी पत्नी नजर आईं. जी हां, संजना गणेशन बुमराह की पत्नी भी हैं.

संजना गणेशन पेशेवर ऐंकर हैं. वह पुणे की रहने वाली हैं. संजय ने पुणे के प्रसिद्ध सिंबॉयसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Symbiosis Institute of Technology) से पढ़ाई की है. वह बतौर आईसीसी ऐंकर से पहले एमटीवी के शो में नजर आ चुकी हैं. वह एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर रह चुकी हैं.

 

टीम इंडिया के साथ ही पूरा भारतवर्ष इस समय जश्‍न में डूबा हुआ है. खुशियां मनाएं भी क्‍यों नहीं…भारत ने 17 साल के बाद T20 World Cup पर कब्‍जा जमाया है. टीम इंडिया ने अविजित रहते हुए विश्‍व कप अपने नाम किया है. साल 2007 में टीम इंडिया लिजेंड्री महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में T20 World Cup की विजेता रही थी. ICC ट्रॉफियों के फाइनल में लगातार हार के बाद आखिरकार यह उपलब्धि भारत के नाम आई है. कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी हर तरफ चर्चा हो रही है. पाकिस्‍तानी क्रिकेट के दिग्‍गज भी बुमराह के मुरीद हो गए

भारत के ICC खिताब के लंबे इंतजार को खत्म करने पर बुमराह और अन्य भारतीय खिलाड़ी भावुक हो गए। तेज गेंदबाज अपनी पत्नी, प्रसारक संजना गणेशन की ओर दौड़े और उन्हें गले लगाया और दोनों ने जीत का जश्न मनाया।

बुमराह को टूर्नामेंट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया, जहां उन्होंने 4.17 की शानदार इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए।

बुमराह ने कहा, “आमतौर पर मैं अपनी भावनाओं को काबू में रखने और काम पूरा करने की कोशिश करता हूं, लेकिन आज मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं, मैं आमतौर पर खेल के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन भावनाएं हावी हो रही हैं। हम मुश्किल में थे, लेकिन उस स्थिति से जीत हासिल करके हम वाकई बहुत खुश हैं। मेरा परिवार यहां है, पिछली बार हम जीत के करीब पहुंचे थे और हमने काम पूरा किया, इस तरह के खेल में अपनी टीम को जीत दिलाने से बेहतर कोई एहसास नहीं है।”

Leave a Comment