Khan Sir के कोचिग में लगा है कई दिनों से ताले SDM ने किया सील
पटना, एजेंसियां। बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां जिला प्रशासन की जांच के बाद खान जीएस रिसर्च सेंटर को बंद कर दिया गया है।
इसके साथ ही कोचिंग के बाहर नोटिस भी चिपकाया गया हैं कि आज कोचिंग बंद रखने के लिए कहा गया है। अभी यह आदेश एक दिन के लिए ही है।
बताया जा रहा है कि जब छात्र क्लास के लिए कोचिंग पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। सूत्रों के मुताबिक खान सर को भी इस मामले में नोटिस भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खान जीएस रिसर्च सेंटर में बड़े पैमाने पर कमियां पाई गईं हैं जिस कारण ये नोटिस दिया गया है।
Join WhatsApp. Click Here
Join Telegram Click here |
ये कमियां पाई गई

प्रशासन के मुताबिक कोचिंग में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं है। निकासी और प्रवेश के भी बेहतर इंतजाम नहीं हैं।
सिटिंग अरेंजमेंट और बिल्डिंग बायलॉज पर भी सवाल उठाये गए हैं। जिला प्रशासन की जांच कमिटी ने अपनी जांच में ये कमियां सामने लाई हैं।
इसके साथ ही बिहार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट का पालन नहीं होने की भी बात कही जा रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि खान सर ने जांच दल को जल्द कमियां दूर करने का भरोसा दिया है और अगले एक से दो दिनों में जिला प्रशासन को नोटिस का जवाब भेजेंगे।
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद हो रही पटना में कार्रवाई
बता दें कि दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद से ही पटना प्रशासन एक्शन मोड में है। SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल बल के साथ कई कोचिंग संस्थानों की जांच कर रहे हैं।
इस क्रम में उन्होंने खान जीएस रिसर्च सेंटर की भी जांच की थी। जांच में खान जीएस रिसर्च सेंटर में कई अनियमितताएं पाई गई।
बता दें कि दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद पटना में डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कोचिंग जांच का आदेश दिया है।