- SL vs IND वर्ल्ड चैंपियन भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 इंटरनेशनल में 43 रन से हरा दिया। दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। रियान पराग ने तीन विकेट झटके, उससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा।
पल्लीकेल: सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर वाली नई कोच-कप्तान की जोड़ी की अगुवाई में भारत ने विजयी आगाज किया है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 43 रन से मैदान मार लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव के 26 गेंद में 58 रन की ताबड़तोड़ पारी के बूते भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका ने पूरी ताकत से लड़ाई की, लेकिन आखिरी ओवर्स में उसके बल्लेबाज दबाव नहीं झेल पाए और 19.2 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गए। रियान पराग ने 1.2 ओवर में सिर्फ पांच रन देते हुए तीन विकेट झटके। अब सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर रविवार यानी कल शाम सात बजे से ही खेला जाएगा।
Join WhatsApp Click Here
Join Telegram. Click here |
कप्तान बनते ही सूर्या की तूफानी फिफ्टी
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (40 रन) और शुभमन गिल (34 रन) के अच्छी शुरूआत करने के बाद सूर्यकुमार (26 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (49 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी से भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की टी-20 कप्तान के स्थायी कप्तान बनाए जाने के बाद सूर्यकुमार ने अपने पहले मैच में 26 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने अपना 20वां अर्धशतक जमाया।
214 रन के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पाथुम निसंका (48 गेंद में 79 रन) और कुसल मेंडिस (27 गेंद में 45 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप हुई। शॉट मेकिंग इतनी आसान लग रही थी कि स्कोर छोटा प्रतीत हो रहा था। 15वें ओवर में श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 149 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। श्रीलंका के आखिरी नौ विकेट 30 रन बनाने में खर्च हो गए।